बिजनौर में 5 अगस्त को बंद रहेंगे कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूल

बिजनौर में 5 अगस्त को बंद रहेंगे कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूल
  • बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा का निर्देश
  • 5 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल

डिजिटल डेस्क, बिजनौर। जिला अधिकारी ने आदेश दिया है कि बिजनौर में 5 अगस्त (शनिवार) को कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश के मुताबिक 5 अगस्त को कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय रहेंगे बंद। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूल बंद करने के दिए निर्देश।

जिला अधिकारी के दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक निर्देश जारी किया है जिसमें साफ तौर पर यह कहा गया है कि 5 तारीख को मौसम काफी खराब रहेगा और भारी बारिश रहने की आशंका को देखते हुए बिजनौर के तमाम स्कूलों को कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक बंद किया जाता है।

मौसम विभाग के 5 अगस्त को भारी बारिश के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद बिजनौर में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव के द्वारा यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में 5 अगस्त को कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Aug 2023 9:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story