राजनयिक संबंध: यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष मुकेश अघी ने भारत-कनाडा तनाव पर ट्रूडो की तीखी आलोचना की

यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष मुकेश अघी ने भारत-कनाडा तनाव पर  ट्रूडो  की तीखी आलोचना की
  • भारत पर बिना सबूत लगाए आरोप
  • कनाडा पीएम की तीखी आलोचना
  • शांति की जरूरत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव पर यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अघी ने कनाडा पीएम की तीखी आलोचना की है। यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कनाडा के प्रधानमंत्री संसद में जाते हैं और बिना किसी सबूत दिए आरोप लगा देते हैं। ट्रूडो ने भारत पर बिना किसी ठोस सबूत के आरोप लगाए है। इन आरोपों की चलते भारत और कनाडा के बीच संबंधों में दरार आ गई है। उन्होंने कहा दोनों देशों के बीच संबंध बहुत पुराने हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत और कनाडा दोनों देशों के बीच एक बड़ा व्यापार है। कनाडा में लाखों छात्र अध्ययन कर रहे है। कनाडा ने भारत में करीब 55 अरब डॉलर का निवेश किया है।

मीडिया के एक सवाल के जवाब में अघी ने कनाडाई प्रधानमंत्री के आरोपों को घरेलू राजनीति और अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए सिख प्रभुत्व वाली पार्टी पर उनकी निर्भरता से प्रेरित बताया। आपको बता दें प्रधानमंत्री ट्रूडो का समर्थन करने वाली एनडीपी सिख बहुल पार्टी है। अघी ने ट्रूडो को लेकर आगे कहा कि स्थानीय राजनीति से ऊपर उठकर देश के बारे में सोचना चाहिए।

आपको बता दें कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जून में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की मिलीभगत का आरोप लगाया था। जिससे दोनों देशों के बीच तनाब बढ़ा। भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया । ट्रू़डो के इन आरोपों को यूएसआईएसपीएफ ने निराधार बताया साथ ही ट्रूडो की आलोचना की। अघी ने आगे कहा कि इस मसले को शांति से खत्म करना चाहिए , उन्होंने आगे कहा कि कनाडा अमेरिका का फायदा उठाकर मामलो को खत्म करना चाहता है, जबकि दोनों देशों के ये मामला शांति से हल करना चाहिए। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अमेरिका-भारत संबंध भूराजनीतिक हैं। यह आर्थिक मुद्दों और भारतीय-अमेरिकी प्रवासियों से जुड़ा हुआ है। कनाडा और भारत के बीच राजनयिक विवाद का असर भारत-अमेरिका संबंधों पर पड़ेगा।

Created On :   7 Oct 2023 5:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story