दौरा -वार्ता: ट्रंप की धमकी को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज किंग चार्ल्स से करेंगे मुलाकात

ट्रंप की धमकी को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज किंग चार्ल्स से करेंगे मुलाकात
  • स्कॉटलैंड में दोनों नेताओं की होगी मुलाकात
  • ट्रूडो स्टारमर के सामने कई अहम मुद्दे को उठाएंगे
  • ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सोमवार को किंग चार्ल्स से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर चर्चा होगी। आपको बता दें ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में मिलाने और इसे अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही थी। ट्रंप की कनाडा को मिली धमकी से कनाडा में किंग चार्ल्स के प्रति नाराजगी भी है।

बीते दिन रविवार को लंदन में ट्रूडो ने कहा कि वह किंग चार्ल्स के साथ कनाडाई लोगों के लिहाज से जरूरी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा हमारे राष्ट्र की संप्रभुता और आजादी प्रमुख है। आपको बता दें कनाडा के पीएम ट्रूडो ब्रिटेन दौरे पर हैं और बीते दिन रविवार को उन्होंने रूस -यूक्रेन जंग पर यूरोपीय नेताओं के साथ मीटिंग की।

ट्रूडो की ब्रिटने की यात्रा को बेलैंड ने कहा कि पहले वो प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने इसे कूटनीतिक मामला बताते हुए तीनों लोगों को बहुत सावधानी से आगे बढ़ना चाहिए।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बताया है कि वे किंग चार्ल्स के साथ मुलाकात कर ट्रंप की धमकी का मुद्दा उनके सामने उठाएंगे। पहले दिन की बैठक में यूरोपीय नेताओं ने जेलेंस्की को हौंसला और उम्मीद बढ़ाई। ट्रूडो को सोमवार आज ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय ने स्कॉटलैंड राजकीय यात्रा पर आने को आमंत्रित किया है। बता दें कि किंग चार्ल्स ही कनाडा के भी राष्ट्र प्रमुख हैं।

Created On :   3 March 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story