Covid-19: कोरोना वायरस से निपटने के लिए वर्ल्ड बैंक भारत को देगा 1 अरब डॉलर

World Bank $1 Billion emergency financing to India to Fight coronavirus Covid19 crisis in india
Covid-19: कोरोना वायरस से निपटने के लिए वर्ल्ड बैंक भारत को देगा 1 अरब डॉलर
Covid-19: कोरोना वायरस से निपटने के लिए वर्ल्ड बैंक भारत को देगा 1 अरब डॉलर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरी दुनिया में नोवल कोरोनावायरस महामारी (novel coronavirus) से हो रही तबाही पर लगाम लगाने के लिए वर्ल्ड बैंक ने कई देशों को आपातकालीन वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है। कोरोना से निपटने के लिए वर्ल्ड बैंक भारत को 1 अरब डॉलर का इमरजेंसी फंड देगा। इसके अलावा विश्व बैंक ने दुनिया के 25 देशों की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है। इसके लिए 1.9 अरब डॉलर का फंड मंजूर किया है।

वर्ल्ड बैंक ने कहा, विश्व बैंक की सहायता परियोजनाओं का पहला सेट 1.9 अरब डॉलर का है, जो दुनिया के 25 देशों की आर्थिक मदद करेगा। आपातकालीन वित्तीय सहायता का सबसे बड़ा हिस्सा 1 अरब डॉलर की राशि भारत के लिए मंजूर की गई है। वर्ल्ड बैंक की इस वित्तीय सहायता से देश में बेहतर स्क्रीनिंग, संपर्कों का पता लगाने, प्रयोगशाला जांच, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण खरीदने और नये आइसोलेशन वार्ड बनाने में मदद मिलेगी।

पाकिस्तान को 20 करोड़ डॉलर
भारत के अलावा विश्व बैंक ने साउथ एशिया में पाकिस्तान को 20 करोड़ डॉलर, अफगानिस्तान को 10 करोड़ डॉलर, श्रीलंका को 12.86 करोड़ डॉलर और मालदीव को 73 लाख डॉलर की सहायता को मंजूरी दी है।

दिल्ली: एम्स का डॉक्टर और गर्भवती पत्नी कोरोना पॉजिटिव, कैंसर अस्पताल में भी दो स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

Created On :   3 April 2020 4:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story