युगांडा ने कहा- एडीएफ विद्रोहियों के खिलाफ संयुक्त सैन्य अभियान रहेगा जारी

Uganda says joint military operation against ADF rebels will continue
युगांडा ने कहा- एडीएफ विद्रोहियों के खिलाफ संयुक्त सैन्य अभियान रहेगा जारी
विद्रोही एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज युगांडा ने कहा- एडीएफ विद्रोहियों के खिलाफ संयुक्त सैन्य अभियान रहेगा जारी
हाईलाइट
  • हमला करने के लिए हवाई और तोपों का इस्तेमाल किया गया

डिजिटल डेस्क, कंपाला। युगांडा की सेना ने कहा कि विद्रोही एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एडीएफ) के खिलाफ कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) के बलों के साथ उसका संयुक्त सैन्य अभियान जारी रहेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंगलवार को विद्रोही संगठन के खिलाफ शुरू किए गए हवाई हमले जारी थे। सेना ने मंगलवार सुबह किए गए हमलों के बारे में कहा, उसने एडीएफ के कई ठिकानों पर हमला करने के लिए हवाई और तोपों का इस्तेमाल किया। एक संगठन पर पूर्वी डीआरसी में तबाही मचाने और युगांडा की राजधानी कंपाला में बम विस्फोट करने का आरोप है।

हालांकि, बयान में किसी के हताहत होने की संख्या का जिक्र नहीं किया गया है।

(आईएएनएस)

Created On :   1 Dec 2021 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story