श्रीलंका आर्थिक स्थिति पर सर्वदलीय सम्मेलन आयोजित करेगा
- सभी राजनीतिक दलों के आंकड़े शामिल
डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका में 23 मार्च को सर्वदलीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें दक्षिण एशियाई देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे करेंगे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले सभी राजनीतिक दलों के आंकड़े शामिल होंगे।
देश ने राष्ट्रीय मुद्रा श्रीलंकाई रुपया (एलकेआर) को ईधन और गैस की कमी के साथ-साथ दैनिक बिजली कटौती के अलावा सभी प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले महत्वपूर्ण रूप से अवमूल्यन करते देखा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के स्वामित्व वाली सीलोन पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन ने शुक्रवार को ऑक्टेन 92 पेट्रोल की कीमत 77 एलकेआर से 254 एलकेआर प्रति लीटर, ऑक्टेन 95 पेट्रोल की 76 एलकेआर से 283 एलकेआर और ऑटो डीजल की कीमत 55 एलकेआर से बढ़ाकर 176 एलकेआर कर दी।
(आईएएनएस)
Created On :   13 March 2022 4:31 PM IST