दक्षिण कोरिया, अमेरिकी परमाणु राजदूतों ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर की चर्चा
- नई मिसाइल परीक्षण पर विचार-विमर्श
डिजिटल डेस्क, सियोल। उत्तर कोरिया के मामलों को संभालने वाले दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को प्योंगयांग के नई मिसाइल परीक्षण पर फोन पर विचार-विमर्श किया। ये जानकारी सियोल के विदेश मंत्रालय ने दी।
कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और सुरक्षा मामलों के विशेष प्रतिनिधि नोह क्यू-डुक और उनके अमेरिकी समकक्ष सुंग किम ने उत्तर कोरिया के कदम के बारे में अपने आकलन साझा किए और चिंता व्यक्त की।
समाचार एजेंसी योनहाप ने दक्षिण की सेना का हवाला देते हुए बताया कि इससे पहले दिन में उत्तर ने इस साल अपने आठवें बल के प्रदर्शन में पूर्वी सागर में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी।
मंत्रालय ने कहा कि नोह और सुंग इस बात पर सहमत हुए कि सहयोगी एक मजबूत संयुक्त रक्षा मुद्रा बनाए रखेंगे और अपने करीबी समन्वय के आधार पर उत्तर कोरिया को बातचीत में शामिल करने के लिए राजनयिक प्रयास जारी रखेंगे।
(आईएएनएस)
Created On :   27 Feb 2022 1:30 PM IST