फाइजर, अन्य विदेशी निवेशकों के अधिकारियों से मिलेंगे राष्ट्रपति मून जे-इन
- बैठक में कुल 24 कंपनियों को आमंत्रित किया गया
डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन इस सप्ताह चेओंग वा डे में अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर इंक और अन्य विदेशी निवेश वाली कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को दी।
न्यूज एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, कोरिया फॉरेन कंपनी एसोसिएशन, कोरिया ट्रेड-इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी (केओटीआरए) और सियोल में अमेरिकी, जापानी और अन्य देशों के वाणिज्य मंडलों के अधिकारियों के साथ गुरुवार की बैठक में कुल 24 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है।
उनके कार्यालय ने कहा, मून ने वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और कोरोना महामारी के बावजूद पिछले साल देश में विदेशी निवेश की सबसे बड़ी मात्रा बनाने के लिए उपस्थित लोगों और व्यवसायों को धन्यवाद देने की योजना बनाई और सभी से निरंतर निवेश करने के लिए कहा गया है।
(आईएएनएस)
Created On :   16 Feb 2022 4:00 PM IST