वन और हरित क्षेत्र में पिछले सालों में अनुमान से अधिक आई कमी
- जर्मन एयरोस्पेस सेंटर ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, बर्लिन। जर्मनी के वन और हरित क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में अनुमान से कहीं ज्यादा कमी आई है। जर्मन एयरोस्पेस सेंटर (डीएलआर) ने यह जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डीएलआर द्वारा उपग्रह डेटा के विश्लेषण के हवाले से कहा कि जर्मनी में कुल वन क्षेत्र का पांच प्रतिशत यानि लगभग 501,000 हेक्टेयर जंगल वर्ष 2018 और 2021 के बीच नष्ट हो गया है।
डीएलआर के अनुसार, इस अवधि के दौरान वनों को अधिक नुकसान असामान्य रूप से जबर्दस्त गर्मी और सूखे की अवधि से हुआ था जिसके बाद बार्क बीटल जैसे कीट का संक्रमण भी वनों को काफी नुकसान पहुंचाता है।
डीएलआर के पृथ्वी निगरानी केन्द्र (ईओसी) के फ्रैंक थॉनफेल्ड ने कहा कि जर्मनी के जंगलों की स्थिति काफी समय से लगातार बिगड़ रही है लेकिन पिछले कुछ वर्षों की यह क्षति अभूतपूर्व है।
ईओसी में डीएलआर अनुसंधान समूह ने डेटा प्राप्त करने के लिए यूरोपीय पृथ्वी अवलोकन कार्यक्रम कोपरनिकस के सेंटीनेल-2 उपग्रह के साथ-साथ यूएस लैंडसैट -8 उपग्रह का उपयोग किया था। जर्मनी के कुल क्षेत्र का 33 प्रतिशत क्षेत्र वनीय है जो 11.4 मिलियन हेक्टेयर है और इसमें 90 अरब से अधिक पेड़ हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   22 Feb 2022 12:00 PM IST