G-20 Summit: जी 20 शिखर सम्मलेन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को आएंगे जो बाइडेन, दिल्ली के आलीशान होटल में आराम के बाद इस गंभीर मुद्दे पर पीएम से होगी चर्चा
- जी20 की बैठक में भाग लेने के लिए आ रहे हैं जो बाइडेन
- बैठक खत्म होने के बाद वियतनाम दौरे पर जाएंगे बाइडेन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जी 20 शिखर सम्मलेन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कल यानी शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे। जी20 शिखर सम्मेलन से पहले बाइडेन और पीएम मोदी में द्विपक्षीय वर्ता होने वाली है। दोनों नेताओं की बैठक रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा तय कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत संचालित होने वाली है क्योंकि 80 वर्षीय बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। जिसकी वजह से जो बाइडेन का भी कोविड टेस्ट हुआ और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
दिल्ली पहुंचकर जो बाइडेन आईटीसी मौर्य होटल में विश्राम करेंगे। आराम फरमाने के बाद जो बाइडेन पीएम मोदी से उसी दिन मुलाकात करेंगे। जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। बाइडेन और पीएम मोदी के बीच जी20 के एजेंडे, आर्थिक सहयोग, बहुपक्षीय निवेश आदि मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बात की संभावना कम है कि राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी के बीच रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर चर्चा हो।
अगले दिन जी20 की बैठक में बाइडेन होंगे शामिल
इसके अगले दिन यानी 9 तारीख को जो बाइडेन जी20 की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में अन्य देशों के राष्ट्रध्याक्ष भी शामिल होने वाले हैं। जिसका प्रतिनिधित्व पीएम मोदी करने वाले हैं। जी20 शिखर सम्मेलन में दो अहम सत्रों पर चर्चा होने वाली है, जो वन अर्थ और वन फैमली है। जो बाइडेन वैश्विक बुनियादी ढांचे और निवेश के लिए साझेदारी पर केंद्रीत एक कार्यक्रम में भी शामिल होने वाले हैं। शनिवार की बैठक के समापन के बाद बाइडेन रात्रिभोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जी20 बैठक के बाद वियतनाम दौरे पर जाएंगे जो बाइडेन
रविवार यानी 10 सिंतबर को राष्ट्रपति बाइडेन साथी जी2-0 नेताओं के साथ राजघाट स्मारक का दौरा करेंगे। इसके बाद, बाइडेन नई दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हो जाएंगे। राजधानी हनोई में जो बाइडेन वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग से मिलेंगे। इसके बाद दोनों नेताओं द्विपक्षीय चर्चा होगी। इसके बाद दोनों वरिष्ठ नेता मीडिया के सामने आकर एक साझा प्रेस कॉन्फेंस करेंगे और पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगे। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की विदेश यात्रा समाप्त हो जाएगी और वो स्वदेश लौट जाएंगे।
व्हाइट हाउस ने क्या कहा?
बीते दिन अमेरिकी व्हाइट हाउस से एक बयान जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था, "बाइडेन कल (7 सितंबर) रवाना हो रहे हैं, और वह उन महत्वपूर्ण पहलों को लेकर बहुत उत्साहित हैं जिनका वह जी20 में समर्थन करेंगे। बाइडेन का ध्यान विकासशील देशों के लिए आर्थिक अवसर प्रदान करने, जलवायु से लेकर प्रौद्योगिकी तक अमेरिकी लोगों के लिए प्रमुख प्राथमिकताएं तय करने, जी20 के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता को एक व्यावहारिक, यदि महत्वपूर्ण नहीं तो मंच के रूप में दिखाने पर होगा।"
यहां ठहरेंगे विदेशी मेहमान
विदेशी मेहमानों को ठहराने के लिए भारत सरकार ने जबरदस्त इंतजाम किया हुआ है। दिल्ली के 23 तो एनसीआर के 9 लग्जरी होटलों को, जी20 की बैठक में आ रहे विदेशी नेताओं के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। जिसमें ओबरॉय, इंपीरियल कनॉट प्लेस, सरदार पटेल मार्ग स्थित आईटीसी मौर्या, ताज मान सिंह होटल, लीला पैलेस, ताज पैलेस,अशोका होटल, ललित, शांगरीला, हयात रीजेंसी , ली मेरिडियन, विवांता ताज, शेरेटन, द सूर्या , होटल पुलमैन, जेडब्ल्यू मेरियट होटल, इरोस होटल, रेडिशन ब्लू प्लाजा महिपालपुर, क्लेरिज, लीला एंबिएन्स गुरुग्राम, ट्राइडेंट गुरुग्राम, द ओबरॉय गुरुग्राम, ताज सिटी सेंटर गुरुग्राम, हयात रीजेंसी गुरुग्राम, आईटीसी ग्रैंड भारत गुरुग्राम, द लीला एंबियं कन्वेंशन शाहदरा, विवांता सूरजकुंड और क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा शामिल हैं।
Created On :   7 Sept 2023 2:17 PM IST