IND-W vs WI-W T-20 Series: निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने 60 रनों से मारी बाजी, 2-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा

निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने 60 रनों से मारी बाजी, 2-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा
  • निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने 60 रनों से मारी बाजी
  • 2-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा
  • स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज विमेंस टीम के खिलाफ डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 60 रनों से जीत दर्ज की है। इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने 2-1 सीरीज अपने नाम कर लिया है। सीरीज के तीसरे मुकाबले में कप्तान स्मृति मंधाना और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की शानदार अर्धशतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई।

तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेटों के नुकसान पर 217 रन बनाए थे। इस दौरान पारी की शुरुआत करने उतरी टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी टीम के लिए 21 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के आए। इनके अलावा स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ने 28 गेंदों में 39 रन बनाए थे। पूरे सीरीज में स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, ऋचा घोष को प्येयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबीयाई टीम निर्धरित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 157 रन ही जोड़ सकी। इस दौरन टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन चिनले हेनरी ने बनाए। मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के लिए सबसे अधिक 4 विकेट राधा यादव ने चटकाए थे। इसके अलावा रेनुका ठाकुर, सजीवन सजना, तितास साधु और दिप्ती शर्मा ने 1-1 विकेट झटके थे।

Created On :   19 Dec 2024 11:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story