दुनियाभर में कोरोनावायरस के आंकड़े 22 करोड़ के पार, 45 लाख 6 हजार से ज्यादा लोगों ने गवाई जान
- दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 22.06 करोड़ हुए
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। पूरे विश्व में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 22.06 करोड़ हो गए हैं। वहीं इस महामारी से अब तक कुल 45.6 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और 5.44 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 220,624,875, 4,566,726 और 5,446,556,336 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 39,941,581 और 648,467 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 32,988,673 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (20,890,779), फ्रांस (6,921,275), यूके (7,010,540), रूस (6,912,375), तुर्की (6,412,247), अर्जेंटीना (5,203,802), ईरान (5,129,407), कोलंबिया (4,918,649), स्पेन (4,877,755), इटली (4,571,440), इंडोनेशिया (4,129,020), जर्मनी (4,013,808) और मैक्सिको (3,420,880) हैं। अगर कोरोना से हुई मौतों के संदर्भ में बात करें तो ब्राजील 583,628 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है।
जिन देशों ने 100,000 मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है उनमें भारत (440,533), मेक्सिको (262,868), पेरू (198,447), रूस (183,896), इंडोनेशिया (135,861), यूके (133,553), इटली (129,515), फ्रांस (115,401), कोलंबिया (125,278), अर्जेंटीना (112,511) और ईरान (110,674) शामिल है।
(आईएएनएस)
Created On :   6 Sept 2021 9:00 AM IST