यूके में सबसे बुजुर्ग 108 वर्षीय महिला की कोरोनावायरस से मौत

The oldest 108-year-old woman in the UK dies of coronavirus
यूके में सबसे बुजुर्ग 108 वर्षीय महिला की कोरोनावायरस से मौत
यूके में सबसे बुजुर्ग 108 वर्षीय महिला की कोरोनावायरस से मौत
हाईलाइट
  • यूके में सबसे बुजुर्ग 108 वर्षीय महिला की कोरोनावायरस से मौत

लंदन, 29 मार्च (आईएएनएस)। ब्रिटेन में 108 वर्षीय एक महिला, जो दो विश्वयुद्धों और स्पैनिश फ्लू के प्रकोप से बच गई थीं, की कोरोनावायरस पॉजिटिव होने के चंद घंटों के भीतर मौत हो गई।

लंदन स्थित मेट्रो अखबार ने शनिवार को रिपोर्ट में कहा कि हिल्डा चर्चिल ने ग्रेटर मैनचेस्टर के केनफोर्ड लॉज होम में एक सप्ताह से अधिक खुद को होम आइसोलेट किया। बावजूद इसके उनमें मामूली लक्षण दिखना शुरू हो गए।

उनका पूरा परिवार 5 अप्रैल को उनका 109 वां जन्मदिन मनाने की प्रतिक्षा कर रहा था। लेकिन शनिवार सुबह उनका निधन हो गया।

मेट्रो अखबार ने उनके पोते का हवाला देते हुए लिखा, यह हमारे लिए बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। उनके जन्मदिन में अभी कुछ सप्ताह शेष थे,जिसको लेकर हम सभी बहुत उत्साहित थे। मुझे लगता है कि हम सभी को अधिक सावधान रहने की जरूरत है। वह लड़ाकू थीं, बस हल्के लक्षण थे।

ब्रिटेन में कोरोना के अब तक 17,312 मामलों के साथ 1,019 लोगों की मौत हुई है।

Created On :   29 March 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story