किर्गिस्तान में फंसे कई सौ भारतीय छात्र : अठावले

Several hundred Indian students stranded in Kyrgyzstan: Athawale
किर्गिस्तान में फंसे कई सौ भारतीय छात्र : अठावले
किर्गिस्तान में फंसे कई सौ भारतीय छात्र : अठावले
हाईलाइट
  • किर्गिस्तान में फंसे कई सौ भारतीय छात्र : अठावले

मुंबई, 28 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को यहां कहा कि किर्गिस्तान के ओश राज्य विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कई सौ भारतीय छात्र पिछले कुछ दिनों से भारत में उड़ानों के प्रतिबंध के कारण मध्य एशियाई राष्ट्र में फंसे हुए हैं।

अठावले ने आईएएनएस को बताया, उन्होंने मुझे वहां से निकालने के लिए तत्काल मदद का अनुरोध किया है। उनके परिवार की ओर से मुझे सूचित किया गया है कि उनमें से लगभग 205 अकेले महाराष्ट्र से हैं।

मंत्री ने कहा कि राजधानी बिश्केक में किर्गिस्तान की अविया ट्रैफिक कंपनी में फंसे हुए छात्रों को घर भेजने के लिए भारत में कम से कम तीन उड़ानें संचालित करने के लिए तैयार है।

अठावले ने कहा, वे इन फंसे हुए छात्रों को वापस लाने के लिए दो उड़ानें नई दिल्ली और एक उड़ान मुंबई के लिए संचालित करने के लिए तैयार हैं। मैं नागरिक उड्डयन मंत्रालय, विदेश मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ बात कर रहा हूं कि उन्हें उड़ान संचालन पर प्रतिबंध के बावजूद प्राथमिकता के साथ लैंडिंग की अनुमति दी जाए।

वह भारत सरकार से इसकी मंजूरी प्राप्त किए जाने को लेकर काफी आशान्वित भी दिखे। उन्हें उम्मीद है कि एक-दो दिनों के भीतर छात्रों की भारत वापसी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। छात्रों के परिजन वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण काफी चिंतित हैं।

वर्धा में शिक्षा क्षेत्र के जानकार डॉ. किशोर सास्ते ने कहा कि वर्तमान में ओएसयू में लगभग 2,000 भारतीय छात्र चिकित्सा का अध्ययन कर रहे हैं और इनमें 500 से अधिक (जिनमें 125 लड़कियां भी शामिल हैं) अकेले महाराष्ट्र से हैं।

डॉ. किशोर के मुताबिक, ओएसयू को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित मेडिकल विश्वविद्यालयों में शुमार किया जाता है। कम खर्चे व अच्छे मौसम के कारण, एक-दो दशकों से भारतीय छात्रों के बीच यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

लगभग 63 लाख की आबादी वाले किर्गिस्तान में देश के कई हिस्सों में मेडिकल इमरजेंसी घोषित की जा चुकी है। यहां कोविड-19 के 55 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

Created On :   29 March 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story