सैमसंग ने भारत में लॉन्च की नई विंड-फ्री एसी रेंज

Samsung launches new wind-free AC range in India
सैमसंग ने भारत में लॉन्च की नई विंड-फ्री एसी रेंज
सैमसंग ने भारत में लॉन्च की नई विंड-फ्री एसी रेंज
हाईलाइट
  • सैमसंग ने भारत में लॉन्च की नई विंड-फ्री एसी रेंज

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। सैमसंग ने भारतीय बाजार में सोमवार को पीएम 1.0 फिल्टरेशन कपैबिलिटी के साथ विंड-फ्री एसी की एक नई रेंज पेश की है।

यह नया एसी तीन मॉडल-1-वे कैसेट, 4-वे कैसेट और 360 कैसेट में उपलब्ध होगा। इनकी कीमतें 90 हजार रुपये से शुरू होंगी।

सैमसंग इंडिया के सिस्टम एयर कंडीशनिंग बिजनेस के निदेशक विपिन अग्रवाल ने अपने बयान में कहा, यह नई रेंज प्रीमियम एस्थेटिक लुक के साथ शानदार परफॉर्मेस देने वाली है, जो ग्राहकों को न केवल पर्याप्त कूलिंग देगी, बल्कि उन्हें घर के अंदर के प्रदूषकों से भी बचाएगी।

कंपनी के अनुसार, यह नए एसी 0.3 माइक्रोन साइज तक के धूल के कणों को फिल्टर कर सकते हैं। साथ ही और इलेक्ट्रोस्टैटिक चार्जर का उपयोग करके वायरस और बैक्टीरिया को खत्म कर सकते हैं, जो घरों और ऑफिस को शुद्ध हवा देंगे।

इन इनडोर यूनिट्स को घरों के साथ-साथ अस्पतालों, होटलों, मॉल, रेस्तरां और रिटेल स्टोर्स आदि के उद्देश्य से बनाया गया है।

सैमसंग ने कहा है कि इसके स्टेरिलाइजेशन परफॉर्मेंस को ब्रिटिश मल्टीनेशनल एश्योरेंस द्वारा प्रमाणित किया गया है।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   1 Sept 2020 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story