रूस में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज
- रूस में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज
डिजिटल डेस्क, मास्को। रूस ने बीते 24 घंटों में 49,513 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए, जो अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। इसी के साथ देशभर में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 10,987,774 हो गई है। ये जानकारी आधिकारिक निगरानी और प्रतिक्रिया केंद्र ने दी।देशभर में बीते 24 घंटे में 692 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 324,752 हो गई, जबकि एक दिन में 24,719 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसी के साथ कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर बढ़कर 9,975,052 हो गई।
इस बीच, रूस के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र मास्को में कोरोना के 15,987 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 2,140,914 हो गई है।क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के शुक्रवार के एक बयान के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने गुरुवार को अपनी बैठक के दौरान राजधानी शहर में लॉकडाउन की संभावना पर चर्चा नहीं की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पेसकोव ने कहा कि पहले की कोरोना लहरों के दौरान लगाए गए लॉकडउन के अनुभव से इस बार भी मदद मिलेगी।प्रवक्ता ने कहा कि देश के स्पुतनिक वी वैक्सीन को निकट भविष्य में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुमोदित किया जाएगा, क्योंकि यह तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी साबित हुई है।
(आईएएनएस)
Created On :   22 Jan 2022 3:00 PM IST