कर्नाटक में चौथे रविवार को भी रही पूर्णबंदी
- कर्नाटक में चौथे रविवार को भी रही पूर्णबंदी
बेंगलुरु, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अनलॉक 2.0 के हिस्से के तौर पर लागू लॉकडाउन की अवधि केपांच में से चौथे रविवार को अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर हर चीज बंद रही। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त भास्कर राव ने शहर के लोगों से कहा, लॉकडाउन के दौरान लोग कृपया अपने घर में ही रहें और सुरक्षित रहें। वायरस की चेन को तोड़ने में आपका ही हित है। आप लोगों ने अब तक अच्छे नागरिक होने का परिचय दिया है। आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम सड़कों पर निकलेंगे।
नगर निगम के आयुक्त एन. मंजुनाथ प्रसाद ने भी रविवार को लॉकडाउन और रात के कर्फ्यू का पालन सख्ती से करने की हिदायत दी है।
राज्य में शहरों की सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा रहा और कम ही वाहन चलते देखे गए।
इससे पहले मुख्य सचिव टी.एम. विजय भास्कर ने राज्य में 5 जुलाई से 2 अगस्त तक यानी 5 रविवारों को पूर्णबंदी लागू किए जाने की घोषणा की थी।
Created On :   26 July 2020 7:00 PM IST