Coronavirus: नोएडा में पिछले 8 दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं

No death due to corona in last 8 days in Noida
Coronavirus: नोएडा में पिछले 8 दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं
Coronavirus: नोएडा में पिछले 8 दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं

डिजिटल डेस्क, गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में रविवार को कोरोना के 77 नए संक्रमित मरीज सामने आए। लेकिन राहत की खबर ये है कि जिले में लगातार 8वें दिन भी कोरोना संक्रमण से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान की ओर से शेयर की गई, राज्य रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 77 नए संक्रमित मरीज के मामले सामने आए तो वहीं रविवार को 85 मरीज स्वस्थ भी हुए। जिले में अब तक कुल 4973 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। कुल 929 मरीजों का इलाज जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

जिले में 1 अगस्त को कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जिसके बाद से अब तक जिले में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्युदर 1 फीसद से भी कम है। अधिकारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में मृत्युदर 0.7 फीसद है। जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिले में 15.6 फीसदी सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में चल रहा है। अब तक कुल 5945 जिले में कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं।

Created On :   9 Aug 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story