गूगल मीट के फ्री वर्जन में मीटिंग की समय सीमा 60 मिनट तक निर्धारित

Meeting time limit set to 60 minutes in the free version of Google Meet
गूगल मीट के फ्री वर्जन में मीटिंग की समय सीमा 60 मिनट तक निर्धारित
गूगल मीट के फ्री वर्जन में मीटिंग की समय सीमा 60 मिनट तक निर्धारित
हाईलाइट
  • गूगल मीट के फ्री वर्जन में मीटिंग की समय सीमा 60 मिनट तक निर्धारित

नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। गूगल मीट के यूजर्स 30 सितंबर से असीमित समयावधि के लिए वीडियो मीट ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे क्योंकि मीट के फ्री वर्जन को 60 मिनट तक की समय सीमा के लिए निर्धारित कर दिया गया है।

अप्रैल के महीने में कंपनी ने कहा था कि फ्री प्रोडक्ट के लिए समय सीमा को 60 मिनट तक के लिए सीमित कर दिया जाएगा, हालांकि 30 सितंबर से पहले तक इसे लागू न किए जाने का फैसला लिया गया क्योंकि महामारी के चलते अधिक से अधिक संख्या में लोग घर से काम कर रहे थे।

30 सितंबर तक गूगल अकांउट में से किसी भी यूजर को बिना किसी समय सीमा के 100 की संख्या तक लोगों के साथ फ्री मीटिंग करने की अनुमति होगी।

गूगल के एक प्रवक्ता ने द वर्ज को बताया, प्रोमो और एडवांस्ड फीचर्स के एक्सपायर होने से संबंधित हमारे पास बताने को फिलहाल कुछ भी नहीं है। अगर कुछ ऐसा होता है, तो हम जरूर इसकी जानकारी देंगे।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   27 Sept 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story