लॉॅकडाउन : 45.8 फीसदी ने माना कि खतरा अतिरंजित नहीं

लॉॅकडाउन : 45.8 फीसदी ने माना कि खतरा अतिरंजित नहीं
लॉॅकडाउन : 45.8 फीसदी ने माना कि खतरा अतिरंजित नहीं
हाईलाइट
  • लॉॅकडाउन : 45.8 फीसदी ने माना कि खतरा अतिरंजित नहीं

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। हम कोरोनोवायरस के प्रकोप को रोकने के लिए तीन सप्ताह के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के पहले सप्ताह के अंत पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान 45.8 प्रतिशत लोगों का मानना है कि कोरोनोवायरस को लेकर जताया जा रहा खतरा अतिरंजित नहीं है।

जबकि 44.3 प्रतिशत लोग जिन्होंने आईएएनएस- सी वोटर सर्वे में हिस्सा लिया, उन्हें लगता है कि कोविड-19 खतरे को जिस तरह दर्शाया जा रहा है वह अतिरंजित है।

यह खतरे को लेकर लोगों की धारणा को दर्शाता है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह पॉजिटिव कोरोनोवायरस मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, उससे बढ़ रहे खतरे को लेकर लोग एकमत नहीं हैं।

कोरोनोवायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च को अभूतपूर्व 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य देश में कोरोनावायरस के फैलने की चेन को तोड़ना था।

आईएएनएस सी-वोटर द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पिछल सप्ताह लोगों के सामने यह जानने के लिए प्रश्न रखा गया कि कोरोनोवायरस से खतरे को लेकर लोगों की धारणा क्या है?

लोगों ने पांच श्रेणियों में अपनी राय व्यक्त की - पता नहीं / कह नहीं सकते, दृढ़ता से सहमत, सहमत, असहमत और दृढ़ता से असहमत।

इसी तरह का सवाल मार्च के मध्य में लोगों के सामने रखा गया था, आश्चर्यजनक रूप से तब 59.7 फीसदी इस बात पर सहमत थे कि कोरोनावायरस से खतरा अतिरंजित है। जो कि अब घटकर 44.3 फीसदी हो गया है।

इसके विपरीत, उस समय, 35.5 फीसदी इस बात से असहमत थे कि कोरोनावायरस से खतरा अतिरंजित है। इसमें एक सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई और पिछले सप्ताह में यह बढ़कर 45.8 फीसदी हो गया।

कोरोनावायरस से खतरे की धारणा खासतौर पर अब अत्यंत महत्वपूर्ण है कि जब सरकार सक्रिय रूप से संक्रमित लोगों की जांच कर रही है और इसके प्रसार का मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रही है।

दिसंबर के बाद से विश्व स्तर पर 33,997 मौतें हुई हैं, वहीं भारत में 29 मौतें हुई हैं। दुनिया भर में कोरोना के पॉजिटिव मामले 7,22,435 हैं।

Created On :   30 March 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story