मलेशिया में कोविड-19 से मौतों की संख्याश 34 हुई

Kovid-19 in Malaysia kills 34 deaths
मलेशिया में कोविड-19 से मौतों की संख्याश 34 हुई
मलेशिया में कोविड-19 से मौतों की संख्याश 34 हुई
हाईलाइट
  • मलेशिया में कोविड-19 से मौतों की संख्याश 34 हुई

कुआलालंपुर, 29 मार्च (आईएएनएस)। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में रविवार तक कोविड-19 से कुल 34 लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही 150 नए मामले सामने आए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नूर हिशाम अब्दुल्ला ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि 388 मरीजों को ठीक कर दिया गया है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि 73 संक्रमितों को वर्तमान में गहन देखभाल में रखा जा रहा है और उनमें से 52 को सांस लेने के लिए सहायता की जरूरत पड़ रही है।

उन्होंने कहा, कोविड-19 से अब तक जो 34 मौतों हुई हैं, उनमें 55 प्रतिशत मृतक 60 और उससे अधिक उम्र के थे। जबकि 67 प्रतिशत को मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गुर्दे की बीमारी और हृदय रोग जैसी पुरानी बीमारियां थीं।

नूर हिशाम ने यह भी कहा कि मलेशिया ने अधिक लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट करने के लिए अपनी सक्षमता बढ़ाने पर भी काम किया है। साथ ही चिकित्सा स्वयंसेवकों से इस मुश्किल समय में सहायता के लिए आगे आने की अपील की है।

Created On :   29 March 2020 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story