कोविड-19 प्रभाव : गूगल इस बार अप्रैल फूल नहीं मनाएग

- कोविड-19 प्रभाव : गूगल इस बार अप्रैल फूल नहीं मनाएग
सैन फ्रांसिस्को, 29 मार्च (आईएएनएस)। इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में शामिल लोगों के प्रति सम्मान दिखाते हुए इस साल अप्रैल फूल यानी मूर्ख दिवस न मनाने का फैसला लिया है।
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल मार्केटिंग प्रमुख लोरेन टूहिल के एक आंतरिक ईमेल में कहा गया है कि गूगल 1 अप्रैल, 2020 को कोरोनोवायरस से लड़ने वालों के प्रति प्रत्यक्ष रूप से सम्मान प्रकट करेगा।
उन्होंने कहा, हमने पहले ही इस बार अप्रैल फूल न मनाने का निर्देश दिया है, लेकिन हमने महसूस किया है कि टीमों के भीतर छोटी परियोजनाएं हो सकती हैं जिनके बारे में हमें नहीं पता।
दोहिल ने लिखा, सुनिश्चित करें कि आपकी टीम आंतरिक या बाहरी रूप से किसी भी तरह का मजाक करने से बचेगी।
गूगल आमतौर पर 1 अप्रैल को अपने विभिन्न प्लेटफार्मो पर ढेर सारी मजाकिया सामग्री पेश करता रहा है।
सर्च इंजन दिग्गज ने भी अपने लोकप्रिय डुओ चैट ऐप के एकल समूह में ग्रुप वीडियो उपयोगकर्ताओं की संख्या सीमा 8 से बढ़ाकर 12 कर दिया है, ताकि इससे अधिक लोग जुड़ें और उनके लिए सोशल डिस्टेंस का अभ्यास करने में मदद मिल सके।
Created On :   29 March 2020 6:00 PM IST