कोविड-19 : दिल्ली में डॉक्टर, नर्स 14 दिन लगातार करते रहेंगे काम

Kovid-19: Doctors, nurses in Delhi will work for 14 consecutive days
कोविड-19 : दिल्ली में डॉक्टर, नर्स 14 दिन लगातार करते रहेंगे काम
कोविड-19 : दिल्ली में डॉक्टर, नर्स 14 दिन लगातार करते रहेंगे काम
हाईलाइट
  • कोविड-19 : दिल्ली में डॉक्टर
  • नर्स 14 दिन लगातार करते रहेंगे काम

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को निर्देश दिया है कि डॉक्टरों, नर्सों और पैरा-मेडिकल कर्मचारियों की लगातार 14 दिनों की सेवा लिए जाने के बाद उन्हें दो सप्ताह का ब्रेक दिया जाए।

एक आदेश में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कर्मचारी दो शिफ्टों में काम करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अनुमोदित आदेश में कहा गया है, दस घंटे (सुबह 8 से शाम 6 बजे) और 14 घंटे (शाम 6 से 8 बजे) की दो शिफ्टों में क्वारंटाइन सुविधाओं सहित कोविड -19 (संक्रमण से लड़ने) के लिए नामित अस्पतालों और मेडिकल टीमों को चलाने का निर्णय लिया गया है।

आदेश में कर्मचारियों को समान कार्य दिवसों से पहले 14 दिनों का अवकाश दिए जाने की बात कही गई है।

आदेश में आगे कहा गया है, डॉक्टर, नर्स और पैरा-मेडिकल कर्मचारी 14 दिनों तक लगातार काम करेंगे और इसके बाद उन्हें दो सप्ताह का ब्रेक दिया जाएगा। साथ ही इस पूरी अवधि के दौरान डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल कर्मचारियों के स्टाफ की रहने की व्यवस्था के मद्देनजर अस्पतालों द्वारा उन्हें आवास प्रदान किया जाएगा।

Created On :   30 March 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story