कोविड-19 : जम्मू-कश्मीेर के 5 गांव रेड जोन घोषित

- कोविड-19 : जम्मू-कश्मीेर के 5 गांव रेड जोन घोषित
श्रीनगर, 28 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में कोविड-19 के फैलते संक्रमण को देख जम्मू संभाग के राजौरी जिले के पांच गांवों को रेड जोन घोषित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट, राजौरी द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि पांच गांवों- सरोला, मंगल नार, कोटली, गांबिर मुगलन और देहरीधारा को रेड जोन घोषित किया गया है। जबकि कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए इनके आसपास के गांवों को बफर जोन घोषित किया गया है।
गुरुवार को राजौरी की मंजाकोट तहसील से जुड़े तीन व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह आदेश जारी किया गया। रेड जोन के रूप में घोषित सभी गांव इस तहसील के अंतर्गत आते हैं। डीएम ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए इन गांवों को रेड जोन घोषित करने की कड़ी कार्रवाई करना आवश्यक हो गया था।
रेड जोन घोषित गांवों में किसी प्रकार की कोई आवाजाही नहीं होगी। सभी निवासियों को घर के अंदर ही रहना होगा, क्योंकि अधिकारी ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति उनके दरवाजे पर कराना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश अगला आदेश आने तक लागू रहेगा।
Created On :   28 March 2020 7:30 PM IST