आखिर क्यों हमेशा महिलाएं ही ऑफिस में AC बंद करने की बात करती हैं?
डिजिटल डेस्क। जैसा कि महिला और पुरुष दोनों की बॉडी का टेम्प्रेचर अलग-अलग होता है और महिलाओं को हमेशा AC में ठंड लगती है। ऐसे में आपने अपने ऑफिस में भी गौर किया होगा कि अक्सर AC को लेकर पुरुषों और महिलाओं के बीच गहमागहमी होती रहती है। कई बार तो पुरुष AC का टेम्प्रेचर बढ़ाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ महिलाएं टेम्प्रेचर को कम करने की बात बार-बार करती हैं। लेकिन कभी आपने ये सोचा कि आखिर ऐसा क्यों होता है, चलिए बताते हैं आपको इसके पीछे का साइंटिफिक कारण क्या है।
स्टडी के मुताबिक ठंड से महिलाओं की प्रॉडक्टिविटी प्रभावित होती है। इसके बाद भी हैरानी की बात तो यह है कि अधिकांश तौर पर ऑफिस बिल्डिंग्स में टेम्प्रेचर इस तरह से सेट किया जाता है जो पुरुषों के लिए आरामदायक होता है। इसी कारण जहां महिलाएं 25 डिग्री सेल्सियस के टेम्प्रेचर चाहती हैं, तो पुरुष 22 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर में काम करना पसंद करते हैं।
खबरों के मुताबिक एक स्टडी में शोधकर्ताओं ने 500 लोगों का अलग-अलग ग्रुप बनाकर उन पर 61 से 91 डिग्री फॉरेनहाइट पर टेस्ट किया। जिसकी रिपोर्ट में आया कि महिलाओं ने अधिक तापमान पर ज्यादा सवाल हल किए , यानी महिलाएं अधिक तापमान पर अच्छे से काम करती हैं, तो वहीं पुरुषों ने कम तापमान पर अच्छे से काम किया।
बता दें कि इस बात को अब साइंस ने भी मान लिया कि महिलाओं और पुरुषों में ठंडक का असर अलग-अलग होता है, क्योंकि उनकी बॉडी में मेटाबॉलिक रेट पुरुषों के मुकाबले काफी कम होता है। साथ ही उनकी बॉडी कम हीट को रिलीज करती है और इससे उनकी बॉडी में गर्माहट नहीं रहती।
Created On :   5 Aug 2019 7:59 AM GMT