खट्टर के प्रमुख सचिव पर क्वारंटाइन नियम तोड़ने का आरोप

Khattars principal secretary accused of breaking quarantine rules
खट्टर के प्रमुख सचिव पर क्वारंटाइन नियम तोड़ने का आरोप
खट्टर के प्रमुख सचिव पर क्वारंटाइन नियम तोड़ने का आरोप
हाईलाइट
  • खट्टर के प्रमुख सचिव पर क्वारंटाइन नियम तोड़ने का आरोप

चंडीगढ़, 31 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के एक वरिष्ठ नौकरशाह पर अमेरिका से लौटने के बाद क्वारंटाइन (संगरोध) नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रमुख सचिव राजेश खुल्लर चूंकि विदेश से लौटे थे, इसलिए उन्हें कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर विदेश से आने वाले लोगों की तरह ही अनिवार्य प्रोटोकॉल के अनुसार, सेल्फ-क्वारंटाइन में रहने को कहा गया था।

सेक्टर-16 स्थित उनके सरकारी आवास के बाहर एक सूचना भी चस्पा की गई, जिसका शीर्षक है- कोविड-19 डू नॉट विजिट/यहां न आएं। इसमें कहा गया, राजेश खुल्लर 20 मार्च से 3 अप्रैल तक क्वारंटाइन में हैं।

हालांकि, इसके बाद भी खुल्लर ने नियमों का पालन नहीं किया। वरिष्ठ अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हुए अपने घर से नियमित रूप से अपने कार्यालय को संभाला और वहां अपने कर्मचारियों व अन्य अधिकारियों को भी बुलाया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, उनके अधिकांश कर्मचारी व अधिकारी उनके आवास पर जाने से कतराते हैं, लेकिन वे आधिकारिक आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यहां तक की उनके निजी कर्मचारियों को भी कोविड-19 जैसी महामारी के जोखिम का सामना करना पड़ रहा है।

Created On :   31 March 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story