जम्मू और कश्मीर ने अपने फंसे हुए निवासियों के लिए हेल्पलाइन शुरू की

By - Bhaskar Hindi |28 March 2020 6:31 PM IST
जम्मू और कश्मीर ने अपने फंसे हुए निवासियों के लिए हेल्पलाइन शुरू की
हाईलाइट
- जम्मू और कश्मीर ने अपने फंसे हुए निवासियों के लिए हेल्पलाइन शुरू की
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में फंसे हुए अपने निवासियों की मदद के लिए जम्मू और कश्मीर निवासी आयोग ने 7 दिन 24 घंटे सेवाएं देने वाला एक समर्पित हेल्पलाइन केंद्र स्थापित किया है।
अपर सचिव रिम्पी ओहरी इस केंद्र की कार्यप्रणाली की देखरेख कर रही हैं। इसके लिए तीन हेल्पलाइन नंबर - 24611210, 24611108 और 24615475 की घोषणा की गई है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने इस बारे में कहा कि लॉकडाउन के कारण कहीं भी फंसे हुए जम्मू-कश्मीर निवासी इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि देश भर के सैकड़ों छात्रों को आयोग द्वारा उनके घर लौटने में या दिल्ली के विभिन्न होटलों में रहने के लिए मदद की गई है।
Created On :   28 March 2020 6:31 PM IST
Next Story