SKIN CARE: होली पर रंगों से करें स्किन को प्रोटेक्ट, घरेलु नुस्खों से शाइन करेंगे बाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। होली के त्योहार में हम सबकुछ भूल कर बस रंगों में रंग जाते हैं। उस वक्त ना हमें हमारी त्वचा की परवाह होती है और ना ही बालों की। लेकिन फिक्र नॉट क्योंकि bhaskarhindi.com आपके बालों और स्किन दोनों का ध्यान रखेगा। बस कुछ घरेलु नुस्खे और दादी नानी के टिप्स से त्वचा और बाल दोनों चमकने लगेंगे। साथ ही बालों की वॉल्यूम और ग्रोथ दोनों में तेजी से इजाफा होगा। तो चलिए सबसे पहले रंगों से आपकी त्वचा को प्रोटेक्ट करते हैं।
त्वचा को रंगों से करें प्रोटेक्ट
कुछ समय पहले तक होली के रंगों में शुद्धता देखी जाती थी, लेकिन अब रंगों में केमिकल की मात्रा हमारे स्किन को रफ बना देती है। तो चलिए रंगों से स्किन को बचाते हैं।
1. रंग खेलने से पहले पूरे शरीर पर लगाएं नारियल का तेल
नोट: अगर आप चाहें तो सरसो का तेल या बेबी ऑयल भी लगा सकते हैं।
2. रंग खेलने के बाद बेसन, नींबू और एलोवेरा से स्किन को साफ करें।
3. रंग उतारने के बाद मलाई, शहद, और एलोवेरा का पेस्ट बनाकर पूरे फेस और गले पर अप्लाई करें।
4. गुलाब जल या एलोवेरा जेल अप्लाई करें।
5. मॉइस्चराइजर क्रीम अप्लाई करके स्किन को कुछ घंटों के लिए आराम दें।
Viral Photos: जैसी माँ वैसी बेटी, श्वेता तिवारी की बेटी पलक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल
इन 5 स्टेप्स से आपकी स्किन पर रंगों का असर नहीं होगा और आपकी स्किन पहले से और बेहतर चमकेगी।
बालों को रंगों से करें प्रोटेक्ट
1. रंग खेलने से पहले नारियल तेल, जैतून तेल और बादाम के तेल को मिलाकर बालों में लगाएं और अच्छे से मसाज करें।
2. रंग खेलने से पहले आप चाहें तो प्लास्टिक मास्क भी लगा सकते हैं, जिससे बाल सुरक्षित रहें।
3. बाल को बार-बार पानी से धोते रहें, ताकि बालों पर लगा रंग निकलते रहे और जड़ों तक रंग ना पहुंच पाए।
4. होली खेलने के बाद बालों को पहले साफ पानी से धोएं, उसके बाद ही शैम्पू अप्लाई करें।
5. बाल धोने के लिए हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करें। केमिकल युक्त शैंपू रंगों के साथ मिलकर आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। शैंपू का प्रयोग भी पानी में घोलकर करें।
6. बाल धोने के बाद उन्हें खुद व खुद सूखने दें। इसके बाद बालों में हल्के गुनगुने तेल की मालिश करें ताकि बालों को पोषण मिल सके और रंगों के नुकसान को कम किया जा सके।
7. बालों में अच्छे से मसाज कर मास्क लगा लें। और कुछ घंटों तक बालों में कंघी ना करें।
Beauty: खूबसूरत त्वचा के लिए अपनाएं दादी-नानी के ये नुस्खें, पाएंगे बेदाग और निखरी त्वचा
यदि आप इन सभी नुस्खों को अपनाते हैं तो यकीन मानिए आपके बाल और स्किन को रंग नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा और आप बेफिक्र होकर रंग खेल सकेंगे।
Created On :   1 March 2020 12:04 PM GMT
Tags
- हेल्थ न्यूज
- लाइफस्टाइल हेल्थ टिप्स
- हिंदी हेल्थ न्यूज
- होली पर त्वचा को करें प्रोटेक्ट
- होली पर बालों को करें प्रोटेक्ट
- घरेलु नुस्खों से त्वचा को बचाएं
- हेल्थ न्यूज
- लाइफस्टाइल हेल्थ टिप्स
- हिंदी हेल्थ न्यूज
- होली पर त्वचा को करें प्रोटेक्ट
- होली पर बालों को करें प्रोटेक्ट
- घरेलु नुस्खों से त्वचा को बचाएं
- हेल्थ न्यूज
- लाइफस्टाइल हेल्थ टिप्स
- हिंदी हेल्थ न्यूज
- होली पर त्वचा को करें प्रोटेक्ट
- होली पर बालों को करें प्रोटेक्ट
- घरेलु नुस्खों से त्वचा को बचाएं