जम्मू-कश्मीर में 4 और कोविड-19 संक्रमित मिले, कुल संख्या 45 हुई

- जम्मू-कश्मीर में 4 और कोविड-19 संक्रमित मिले
- कुल संख्या 45 हुई
जम्मू, 30 मार्च (आईएएनएस)। सोमवार को जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के लिए चार और पॉजिटिव मामले सामने आए। इस केंद्र शासित प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई।
सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा, जिन चार मामलों का पता चला है, वे कश्मीर के शोपियां के दो और श्रीनगर के दो थे। ये सभी कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में थे।
इससे पहले के दिन में जम्मू संभाग में कोरोनावायरस के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए थे। इसके साथ, जम्मू और कश्मीर में कोरोनोवायरस रोगियों की कुल संख्या 45 हो गई है, जिनमें से 31 का इलाज श्रीनगर में और 14 का जम्मू के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जम्मू-कश्मीर में अब तक दो कोविड-19 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि दो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जिसने भी अपनी विदेश यात्रा की जानकारी दिए बिना राज्य में प्रवेश किया है उसे दंडात्मक कार्रवाई के तहत जेल भेजा जाएगा। डॉक्टरों को डर है कि स्थानीय लोगों के साथ घुलमिल कर ये लोग इस खूंखार वायरस के सामुदायिक फैलाव का कारण बन सकते हैं।
Created On :   30 March 2020 7:00 PM IST