लखनऊ में 4 होटल बनेंगे क्वारंटीन सेंटर

By - Bhaskar Hindi |30 March 2020 11:00 AM IST
लखनऊ में 4 होटल बनेंगे क्वारंटीन सेंटर
हाईलाइट
- लखनऊ में 4 होटल बनेंगे क्वारंटीन सेंटर
लखनऊ, 30 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने चार लक्जरी होटल को क्वारंटीन सेंटर बनाने का फैसला किया है। यहां कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाले मेडिकल और पारामेडिकल स्टाफ को क्वारंटीन किया जाएगा।
प्रशासन ने इसके लिए हयात, मैरियट, पिकाडिली और लेमन ट्री होटल का चयन किया है।
होटल हयात और मैरियट राम मनोहर लोहिया अस्पताल और पिकाडिली और लेमन ट्री संजय गांधी मेडिकल साइंसेज के स्टाफ के लिए चिन्हित किया गया है।
इन दोनों चिकित्सा संस्थानों ने सरकार से स्टाफ के लिए क्वारंटीन सेंटर की मांग की थी।
इस बीच इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान और अवध शिल्प ग्राम को प्रवासी मजदूरों के ठहरने के लिए अधिगृहीत किया गया है।
Created On :   30 March 2020 11:00 AM IST
Next Story