CoronaVirus: दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के 1595 मामले, 12 लोगों की मौत
By - Bhaskar Hindi |27 Feb 2020 8:52 AM IST
CoronaVirus: दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के 1595 मामले, 12 लोगों की मौत
हाईलाइट
- दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के 1595 मामले
- 12 की मौत
डिजिटल डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया में गुरुवार को कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में 334 और मामलों की बढ़ोतरी हो गई, जिससे कुल मामले 1595 हो गए हैं। वहीं इससे 12 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
CoronaVirus: जापान से 119 और वुहान से 76 भारतीय लाए गए दिल्ली
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरिया सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (केसीडीसी) ने बताया कि 311 नए मामले डाएगु के हैं, जो देश की राजधानी सियोल से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। डाएगु और नॉर्थ ग्योंगसेंग प्रांत में इस वायरस से 1338 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बीते सप्ताह 19-26 फरवरी के बीच 1,230 नए मामले सामने आए थे।
CoronaVirus: पाकिस्तान में भी पहुंचा कोरोना, दो मामलों की पुष्टि
Created On :   27 Feb 2020 1:30 PM IST
Next Story