​न्यू OWS इयरफोन: Zebronics Zeb-Pods O भारत में 40 घंटे बैटरी लाइफ के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Zebronics Zeb-Pods O भारत में 40 घंटे बैटरी लाइफ के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • ये नीयोडिमियम ड्राइवर्स के साथ आते हैं
  • इनमें डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी मिलती है
  • कुल 40 घंटे तक का बैटरी लाइफ मिलती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वदेशी ब्रांड जेब्रोनिक्स (Zebronics) ने भारत में अपने पहले ओपन-ईयर वायरलेस स्टीरियो (OWS) ईयरफोन जेब-पॉड्स ओ (Zeb-Pods O) को लॉन्च कर दिया है। ईयरफोन्स ईयर कैनाल के फिट होते हैं और ये नीयोडिमियम ड्राइवर्स के साथ आते हैं। इनमें डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी मिलती है। कंपनी के अनुसार, एक बार फुल चार्ज होने के बाद चार्जिंग केस के साथ ये कुल 40 घंटे तक का बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Zebronics Zeb-Pods O की कीमत और उपलब्धता

भारत में जेब-पॉड्स ओ की कीमत 1,699 रुपए रखी गई है। इन इयफोन वर्तमान में देश में Zebronics India ई-स्टोर के अलावा ई- कॉमर्स साइट अमेजन पर उपलब्ध हैं। इन्हें ब्लैक और ग्रीन कलर में पेश किया गया है।

Zebronics Zeb-Pods O के स्पेसिफिकेशन

इन ईयरफोन्स में हुक जैसा डिजाइन देखने को मिलता है, वहीं स्पीकर यूनिट कान पर, कान की नली के ठीक बाहर मिलती है। इनमें नियोडिमियम ड्राइवर के साथ-साथ एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) सपोर्ट मलिता है। इनमें एक क्वाड-माइक सेटअप भी दिया गया है, जो स्पष्ट वॉयस कॉल एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

कंपनी का कहना है कि, इयरफोन ब्लूटूथ 5.4 और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। उन्हें एक सपोर्ट लो-लेटेंसी गेमिंग मोड भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि इयरफोन स्प्लैश-प्रूफ हैं, लेकिन इसके लिए कोई सर्टिफिकेशन डिटेल नहीं दिया गया है।

Zeb-Pods O इयरफोन को एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। चार्जिंग केस के साथ, वे 40 घंटे तक चल बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। वहीं 10 मिनट के क्विक चार्ज से 90 मिनट तक का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। केस USB टाइप-सी पोर्ट से लैस है।

Created On :   6 Feb 2025 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story