- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- इस साल भारत में लॉन्च हुए ये शानदार...
Year Ender 2024: इस साल भारत में लॉन्च हुए ये शानदार फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, सैमसंग ही नहीं वीवो और टेक्नो के फोन भी रहे शामिल
- Galaxy Z Fold5 5G की शुरुआती कीमत 1,34,999 रुपए है
- Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत 1,72,999 रुपए है
- Vivo X Fold 3 Pro की कीमत 1,59,999 रुपए रखी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 अपने अंतिम चरण में है और यह साल कई मायनों में खास रहा है। बात करें स्मार्टफोन बाजार की तो यहां भी दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन और पावरफुल हैंडसेट लॉन्च किए हैं। वहीं सैमसंग (Samsung) और गूगल (Google) जैसी कंपनियों ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन इस साल में लॉन्च गए, जिनकी खूब चर्चा रही है। आज की इस खबर में हम ऐसे ही 4 फोल्डेबल फोन के बारे में जानेंगे...
Samsung Galaxy Z Fold5 5G
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.6 इंच की मैन डिस्प्ले मिलती है, वहीं 6.2 इंच की आउटर डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 10 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB तक की रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट मिलता है। फोन में 1TB तक की स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 1,34,999 से 1,64,999 रुपए तक है।
Google Pixel 9 Pro Fold
इस फोल्डेबल फोन में 8 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, वहीं आउटर साइड में 6.3 इंच की डिस्प्ले मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलती है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 10.8 मेगापिक्सल और 10.5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसफोन में 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें Google Tensor G4 चिपसेट मिलता है। इसकी कीमत 1,72,999 रुपए है।
Vivo X Fold 3 Pro
चीन की स्मार्टफोन निर्माता वीवो की ओर से आने वाले इस फोल्डेबल फोन में 8.03 इंच की मैन डिस्प्ले और 6.53 इंच की सेकंडरी डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 64 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा, जबकि तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर है।इसमें 16GB तक की रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट मिलता है। इसमें 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,59,999 रुपए है।
Tecno Phantom V Fold 2
यह फोल्डेबल फोन भी चीनी निर्माता कंपनी की ओर से आता है और इसमें 7.85 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, साथ ही 6.42 इंच की सेकंडरी डिस्प्ले मिलती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 12GB तक की रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में आपको 5750mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 99,999 रुपए है।
Created On :   24 Dec 2024 1:52 PM IST