Bluetooth Speaker: शाओमी ने लॉन्च किया Burgundy Red Mini ब्लूटूथ स्पीकर, मिलेगा 11 घंटे तक का प्लेबैक टाइम

शाओमी ने लॉन्च किया Burgundy Red Mini ब्लूटूथ स्पीकर, मिलेगा 11 घंटे तक का प्लेबैक टाइम
  • यह स्पीकर 360 डिग्री साउंड प्रदान करता है
  • ब्लूटूथ स्पीकर IP67 रेटिंग के साथ आता है
  • इस स्पीकर में 2000mAh की बैटरी दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने घरेलू बाजार में अपना नया ब्लूटूथ स्पीकर (Burgundy Red Mini) बर्गंडी रेड मिनी लॉन्च कर दिया है। इस स्पीकर को कंपनी ने चाइनीज न्यू ईयर के अवसर पर पेश किया है, जो कि लिमिटेड-एडिशन वर्जन है। इसमें 11 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। साथ ही यह स्पीकर 360 डिग्री साउंड प्रदान करता है। यह स्पीकर IP67 रेटिंग के साथ आता है। आइए जानते हैं इस स्पीकर की कीमत और खूबियां...

Xiaomi Burgundy Red Mini की कीमत

इस स्पीकर की कीमत 199 युआन (करीब 2,316 रुपए) तय की गई है। जबकि, इसकी रियल कीमत 229 युआन (लगभग 2,665 रुपए) है। यह स्पीकर आज से खरीदने के लिए चीन में उपलब्ध करा दिया गया है।

Xiaomi Burgundy Red Mini के फीचर्स

इस स्पीकर में बेहतर साउंड क्वालिटी मिलती है और यह 360 डिग्री साउंड प्रदान करता है। Xiaomi का HyperOS कनेक्ट और Mijia ऐप ओवर-द-एयर अपडेट और साउंड ऑप्टिमाइजेशन की परमिशन देता है, जिससे यूजर्स को अधिक कंट्रोल मिलता है।

इस स्पीकर में कस्टमाइजेशन के साथ RGB लाइटिंग दी गई है, टॉच लाइट स्ट्रिप को Mijia ऐप का उपयोग करके डजस्ट किया जा सकता है। इस स्पीकर में क्विक और आसान पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ 5.3 और NFC का सपोर्ट मिलता है।

शाओमी बरगंडी रेड मिनी ब्लूटूथ स्पीकर में 2000mAh की बैटरी दी गई है, कंपनी के अनुसार, इसे एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। वहीं यह सिर्फ 1.8 घंटे में ही पूरी तरह से चार्ज हो जाता है।

Created On :   21 Dec 2024 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story