- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi Civi 5 Pro में मिलेगा...
आगामी स्मार्टफोन: Xiaomi Civi 5 Pro में मिलेगा टेलीफोटो कैमरा और 6000mAh की बैटरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) इन दिनों अपने नए हैंडसेट सिवि 5 प्रो (Civi 5 Pro) पर काम कर रही है। हाल ही में इस स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख फीचर्स लीक हुए हैं। इनमें बैटरी कैपेसिटी और टेलीफोटो सेंसर की जानकारी दी गई है। इसके अलावा इसमें दिए जाने वाले चिपसेट की डिटेल भी लीक की गई है। माना जा रहा है कि, आगामी फोन Civi 4 Pro का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था।
Weibo पर पोस्ट किया
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) ने Weibo पर Xiaomi Civi सीरीज के स्मार्टफोन की डिटेल को लेकर पोस्ट किया है। हालांकि, यहां टिपस्टर ने फोन का स्पष्ट तौर पर नाम मेंशन नहीं किया है। लेकिन, कमेंट से पता चलता है कि यह Xiaomi Civi 5 Pro है। टिपस्टर ने बताया कि इसकी मोटाई 7mm होगी।
Xiaomi Civi 5 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर के अनुसार, शाओमी के आगामी हैंडसेट में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली छोटी क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी। इसके रियर कैमरा यूनिट में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होने की बात कही गई है।
पोस्ट में कहा गया है कि, आगामी फोन में दो फ्रंट-फेसिंग कैमरे हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि इसमें Leica-ट्यून्ड रियर कैमरे होंगे। हैंडसेट में फाइबरग्लास कोटिंग होने की बात कही गई है। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिलने की बात कही गई है।
Xiaomi Civi 5 Pro के पोस्ट में चिपसेट का नाम में मेंशन नहीं किया गया है। लेकिन, फोन में स्नैपड्रैगन 8 सीरीज हाई परफॉरमेंस प्रोसेसर होने की बात कही गई है। यह इस चिपसेट पर चलने वाला पहला हैंडसेट हो सकता है।
Xiaomi Civi 4 Pro के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.55-इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है।फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Leica ऑप्टिक्स समिलक्स लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मिमी Leica प्रोफेशनल पोर्ट्रेट लेंस के साथ एक और 50-मेगापिक्सल सेंसर और तीसरा 112-डिग्री लीका अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा यूनिट दिया गया है। 16GB तक LPDDR5x रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 512GB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   10 March 2025 7:00 PM IST