- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi 16 में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले...
आगामी स्मार्टफोन: Xiaomi 16 में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और पेरिस्कोप लेंस, चीनी टिपस्टर ने किया दावा

- चीनी टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु ने दावा किया है
- Xiaomi 16 में बड़ी डिस्प्ले होने की बात कही
- अल्ट्रा-थिन स्टैक्ड पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी इन दिनों अपने नए हैंडसेट पर काम कर रही है। हालिया रिपोर्ट में शाओमी 16 सीरीज (Xiaomi 16 Series) को लेकर जानकारी दी गई है। नेक्स्ट-जेनरेशन नंबर सीरीज स्मार्टफोन के बारे में शुरुआती लीक वेब पर नजर आए हैं। चीनी टिपस्टर ने इस आगामी सीरीज से जुड़ी डिटेल को लीक किया है, जिसके अनुसार Xiaomi 16 में कई सारे बेहतर अपग्रेड मिलेंगे और इसमें Xiaomi 15 के मुकाबले बड़ी डिस्प्ले मिलेगी।
आपको बता दें कि, कंपनी ने Xiaomi 15 को इस महीने की शुरुआत में भारत में पेश किया गया था। रिपोर्ट की मानें तो Xiaomi 15 की सक्सेसर सीरीज को चीनी मार्केट में अक्टूबर 2025 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अपडेट...
Xiaomi 16 में मिलेगा अपग्रेड
चीनी टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु ने Weibo पर दावा किया है कि Xiaomi 16 अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड पेश करेगा। Xiaomi के आने वाले फोन में बड़ी डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। इससे पता चलता है कि नए फोन में Xiaomi 15 की 6.36-इंच AMOLED 1.5K डिस्प्ले की तुलना में बड़ी डिस्प्ले हो सकता है।
इसके अलावा, Xiaomi 16 के लिए एक अल्ट्रा-थिन स्टैक्ड पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलने की बात भी रिपोर्ट में कही गई है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड अपने आगामी डिवाइस को बीते मॉडल की अपेक्षा पतला बनाने पर फोकस कर रहा है।
Xiaomi 15 की स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि, Xiaomi 15 को पिछले साल अक्टूबर में Xiaomi 15 Pro के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसे इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 6.36 इंच की 8T LTPO डिस्प्ले दी गई है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,400mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में Leica-ब्रांडेड 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 1TB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
Created On :   19 March 2025 2:35 PM IST