- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi 15 Ultra जल्द ही हो सकता है...
आगामी स्मार्टफोन: Xiaomi 15 Ultra जल्द ही हो सकता है लॉन्च, US FCC डेटाबेस पर हुआ लिस्ट
- मॉडल नंबर 25010PN30G के साथ लिस्ट हुआ है
- 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है
- 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप में टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल 15 अल्ट्रा (Xiaomi 15 Ultra) को जल्द ही चीन में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस फ्लैगशिप के ग्लोबल वर्जन को US फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इससे पता चलता है कि, इसका ग्लोबल लॉन्च जल्द हो सकता है।
आपको बता दें कि, इससे पहले एक लीक रिपोर्ट में फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई थी। माना जा रहा है कि, अल्ट्रा मॉडल क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...
US FCC वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
Xiaomi 15 Ultra को 91Mobiles द्वारा US FCC वेबसाइट पर देखा गया था। पब्लिकेशन द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में रेगुलेटर की वेबसाइट पर मॉडल नंबर 25010PN30G वाला हैंडसेट लिस्ट किया गया है। मालूम होता है कि, इसमें 4G LTE, 5G NR कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है।
Xiaomi 15 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशन
हाल ही में Xiaomi 15 Ultra के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। जिसके अनुसार, फोन ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा। इसे फरवरी में चीनी बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं ग्लोबल लॉन्च मार्च में बार्सिलोना में होने वाले आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) इवेंट के दौरान हो सकता है।
इसमें 2K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होने की उम्मीद है और इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिल सकता है। इसमें f/1.63 अपर्चर वाला 1 इंच का मेन सेंसर और 200 मेगापिक्सल का लार्ज-अपर्चर पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर शामिल हो सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसमें ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने की उम्मीद है। यह Xiaomi के HyperOS 2.0 OS पर चलता है।
यह 16GB रैम के साथ 512GB और 1TB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आने की भी उम्मीद है। कहा जा रहा है कि, इसमें 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68+IP69 रेटिंग मिलेगी।
Xiaomi 15 Ultra का ग्लोबल वर्जन Wi-Fi 7 (802.11be), ब्लूटूथ, GPS, Glonass, BDS, Galileo और NavIC सहित विभिन्न कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Created On :   31 Jan 2025 2:09 PM IST