- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo Y39 5G भारत में स्नैपड्रैगन 4...
न्यू स्मार्टफोन: Vivo Y39 5G भारत में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट और 6500mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 16,999 रुपए से शुरू

- इसमें क्वालकॉम का 4nm स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर है
- इसे मिलिट्री ग्रेड रेजिस्टेंस और SGS सर्टिफिकेशन मिला है
- दो रंगों लोटस पर्पल और ओशन ब्लू में पेश किया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने भारत में अपना नया हैंडसेट वाय39 5जी (Vivo Y39 5G) लॉन्च कर दिया है। फोन में 50-मेगापिक्सल का सोनी HD रियर कैमरा है, जो AI नाइट मोड दिया गया है। इसमें क्वालकॉम का 4nm स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे मिलिट्री ग्रेड रेजिस्टेंस और SGS सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें धूल और पानी के प्रवेश के खिलाफ IP54 रेटिंग मिली है। फोन दो रंगों लोटस पर्पल और ओशन ब्लू में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Vivo Y39 5G की भारत में कीमत
इस स्मार्टफोन को 16,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB कॉन्फिगरेशन के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए रखी गई है। इसे ई- कॉमर्स साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट, विवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। ग्राहक 6 अप्रैल तक Vivo Y39 5G की खरीद पर 1,500 रुपए का तत्काल कैशबैक पा सकते हैं।
Vivo Y39 5G की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.68 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1,608 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 264 ppi पिक्सल डेनसिटी है। यह Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 के साथ आता है। कंपनी दो साल के Android और तीन साल के सुरक्षा अपडेट का वादा करती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी HD कैमरा और 2-मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा सिस्टम AI नाइट मोड, डुअल व्यू वीडियो और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस हैंडसेट में 8GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। इसे 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। रैम को अतिरिक्त 8GB तक बढ़ाया जा सकता है, हालांकि फोन एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट नहीं करता है। वीवो वाई39 5जी में 6,500mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   27 March 2025 5:00 PM IST