- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo Y300t डाइमेंशन 7300 चिपसेट और...
न्यू स्मार्टफोन: Vivo Y300t डाइमेंशन 7300 चिपसेट और 6500mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

- इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच की डिस्प्ले दी गई है
- ओशन ब्लू, रॉक व्हाइट और ब्लैक कॉफी रंग हैं
- फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने घरेलू बाजार में अपनी वाय सीरीज के तहत दो नए हैंडसेट की घोषणा कर दी है। इनमें वीवो वाय 300 टी (Y300t) और वाय 300 टी प्लस (Y300 Pro+) शामिल हैं। फिलहाल, इस खबर में हम बात कर रहे हैं वेनिला मॉडल की, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट, 6500mAh बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
Vivo Y300t को ओशन ब्लू, रॉक व्हाइट और ब्लैक कॉफी रंगों में पेश किया गया है। यह फोन अप्रैल में चीन में बिक्री के लिए आएगा। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Vivo Y300t की कीमत
इस स्मार्टफोन को चीन में 1199 युआन (लगभग 14,110 रुपए) की शुरुआती कीमत में पेश कियाा गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। इसके अलावा यह फोन 3 अन्य कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध कराया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1699 युआन (लगभग 19,995) रुपए है।
Vivo Y300t की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2408×1080 पिक्सल का रजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 1050 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन Android 15 ओरिजिनओएस 15 के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 12GB तक रैम के साथ 2.5GHz तक ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 4nm प्रोसेसर दिया गया है, जिसे माली-G615 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है।
इस फोन में 512GB (UFS 3.1) तक स्टोरेज मिलती है। वहीं इसे पावर देने के लिए 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसमें सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Created On :   31 March 2025 8:00 PM IST