- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo Y300i की डिजाइन और लॉन्च डेट...
आगामी स्मार्टफोन: Vivo Y300i की डिजाइन और लॉन्च डेट हुई कंफर्म, कलर ऑप्शन पर सामने आए

- स्मार्टफोन Y200i का सक्सेसर होगा
- डायमंड शील्ड ग्लास स्क्रीन मिलेगी
- 6,500mAh की बैटरी मिल सकती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) अपने नए हैंडसेट को बाजार में लाने वाली है। हाल ही इस फोन को एक सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। यहां हम बात कर रहे हैं वीवो वाय 300 आई 5जी (Vivo Y300i 5G) की। इस हैंडसेट के कई सारे स्पेसिफकेशन सामने आ चके हैं। वहीं कंपनी ने खुद चीन में इस फोन को लॉन्च किए जाने की पुष्टि करते हुए लॉन्च डेट की घोषणा की है। माना जा रहा है कि, आगामी स्मार्टफोन Y200i का सक्सेसर होगा, जिसे अप्रैल 2024 में चीन में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अपडेट...
Vivo Y300i 5G की लॉन्च डेट और अन्य डिटेल
इस स्मार्टफोन को चीन में 14 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक वीबो पोस्ट में पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि, Vivo Y300i 5G में "डायमंड शील्ड ग्लास स्क्रीन" मिलेगी। इसके अलावा आगामी फोन पतले और हल्के बिल्ड के साथ आएगा। इसके अलावा इस फोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भी मिलेगी।
कलर ऑप्शन
कंपनी की ओर से एक और वीबो पोस्ट से पुष्टि होती है कि वीवो Y300i 5G रिम ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। वहीं Vivo Y300i 5G की चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग से पता चलता है कि हैंडसेट को इंक जेड ब्लैक, रिम ब्लू और टाइटेनियम शेड्स में पेश किया जाएगा।
Vivo Y300i 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.68 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि इसके पिछले वीवो Y200i पर देखे गए FHD+ पैनल की तुलना में रिजॉल्यूशन में थोड़ा डाउनग्रेड है।
बात करें कैमरे की तो Vivo Y300i 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर होने की बात कही जा रही है। इसमें 6,500mAh की बैटरी के साथ स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट होने की उम्मीद है।
यह फोन 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और Android 15-आधारित OriginOS 5 हो सकता है। फोन में USB टाइप-C पोर्ट और NFC कनेक्टिविटी सपोर्ट होने की संभावना है।
Created On :   8 March 2025 2:24 PM IST