न्यू स्मार्टफोन: Vivo Y300 Pro+ स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, इसमें है 7300 mAh की बड़ी बैटरी

Vivo Y300 Pro+ स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, इसमें है 7300 mAh की बड़ी बैटरी
  • 25 घंटे से ज्यादा वीडियो प्लेबैक का दावा
  • फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है
  • 90W फास्ट और 7.5W रिवर्स चार्जिंग है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने चीन में अपने दो नए हैंडसेट वाय 300टी (Y300t) और वाय 300 प्लस (Y300 Pro+) को लॉन्च कर दिया है। इनमें प्रो प्लस मॉडल खास है, जिसमें वीवो के किसी भी फोन में अब तक की सबसे बड़ी 7,300 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि, यह 25 घंटे से ज्यादा वीडियो प्लेबैक, 14.7 घंटे ऑनलाइन गेमिंग की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी।

यह फोन वीवो चीन के आधिकारिक स्टोर पर उपलब्ध है और इसकी डिलीवरी 3 अप्रैल से शुरू होगी। vivo Y300 Pro+ ब्लैक, सिल्वर और पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गय है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Vivo Y300 Pro+ की कीमत

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत CNY 1,799 (करीब 21,172 रुपए) रखी गई है, जो कि इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं हाई-एंड वेरिएंट 12GB रैम+ 512GB कॉन्फिगरेशन CNY 2,499 (करीब 29,410) है।

Vivo Y300 Pro+ की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2392 x 1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 5000 निट्स है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ​डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह फोन Android 15 ओरिजिनओएस 15 के साथ आता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB तक LPDDR4X रैम के साथ स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसे एड्रेनो 720 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसमें 7800mm² बड़ा VC कूलिंग एरिया है।

फोन में 256GB तक स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग और 7.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 7300mAh की बड़ी अल्ट्रा-थिन ब्लू ओशन बैटरी दी गई है। जबकि, सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Created On :   31 March 2025 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story