- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo Y19e भारत में लॉन्च, इसमें है...
न्यू स्मार्टफोन: Vivo Y19e भारत में लॉन्च, इसमें है Unisoc T7225 चिपसेट और 5500mAh बैटरी

- स्मार्टफोन में Unisoc T7225 प्रोसेसर दिया गया है
- इसमें 13-मेगापिक्सल AI-बैक्ड डुअल रियर कैमरा है
- धूल और पानी से बचाव के लिए IP64-रेटेड बिल्ड है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने भारतीय बाजार में अपना नया वाय सीरीज का हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसका नाम वीवो वाय19ई (Vivo Y19e) है, जो 5,500mAh की बैटरी से लैस है। इसमें Unisoc T7225 प्रोसेसर और 13-मेगापिक्सल AI-बैक्ड डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP64-रेटिंग है। यह मैजेस्टिक ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
बात करें कीमत की तो, इसे 7,999 रुपए की प्राइज के साथ बाजार में उतारा गया है, जो कि इसके एक मात्र कॉन्फिगरेशन 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज की है। यह वर्तमान में फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Vivo Y19e के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 90 Hz1 रिफ्रेश रेट वाली 6.74 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें डार्क मोड मिलता है, जो पावर सेविंग और आंखों की सुरक्षा के लिए है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में AI-सपोर्ट वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/3.0 अपर्चर वाला 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीवो Y19e एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर चलता है और बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T7225 चिपसेट दिया गया है।
फोन में 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। वहीं पावर के लिए इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 19 घंटे का YouTube वीडियो प्लेबैक टाइम और 22.5 घंटे तक का Spotify म्यूजिक प्लेबैक टाइम देने के लिए विज्ञापित किया गया है।
इसमें IP64-रेटेड बिल्ड है। हैंडसेट में SGS और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन होने का दावा किया गया है, जो गिरने और झटके से बचाता है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Created On :   20 March 2025 6:01 PM IST