4G स्मार्टफोन: Vivo Y18 मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Vivo Y18 मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है
  • 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है
  • दो कलर ऑप्शन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में उपलब्ध होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसे Y सीरीज के तहत बाजार में उतारा गया है और इसका नाम वीवो वाय 18 (Vivo Y18) है। इसमें मल्टी टास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

बात करें कीमत की तो Vivo Y18 दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। वहीं 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। यह हैंडसेट दो कलर ऑप्शन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में उपलब्ध होगा। ​आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Vivo Y18 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

Vivo Y18 स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,612 x 720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 269ppi है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा यूनिट मिलती है। इसमें 0.08-मेगापिक्सल सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित फ़नटच ओएस 14 पर रन करता है। इसमें 12nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट मिलता है।

Created On :   6 May 2024 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story