आगामी स्मार्टफोन: Vivo X200 Ultra स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकता है मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ चिपसेट

Vivo X200 Ultra स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकता है मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ चिपसेट
  • एक्स200 अल्ट्रा में एक नया एक्शन बटन होगा
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा दिया जाएगा
  • मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ चिपसेट मिलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) जल्द ही अपने फ्लैगशिप हैंडसेट एक्स 200 अल्ट्रा (Vivo X200 Ultra) को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस फोने से जुड़ी अहम जानकारी लीक हुई है। जिससे पता चलता है कि, इसमें आईफोन जैसा फीचर होगा। बता दें कि, इससे पहले भी आगामी स्मार्टफोन को लेकर कई सारे लीक सामने आ चुके हैं, जिनमें प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं इस फोने से जुड़ी लीक रिपोर्ट्स...

Vivo X200 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशन

जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर एक पोस्ट की है। पोस्ट के अनुसार, वीवो एक्स200 अल्ट्रा में एक नया एक्शन बटन होगा। दाएं फ्रेम के निचले हिस्से पर व्यवस्थित इस बटन का इस्तेमाल फोटो लेने और वीडियो कैप्चर करने के लिए किया जा सकता है। एक्शन बटन कैमरा बटन के तौर पर काम कर सकता है। बता दें कि, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 16 सीरीज में एक एक्शन बटन है।

इसके अलावा, टिपस्टर ने बताया कि Vivo X200 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। इसमें अपने सेल्फ-डेवलप्ड इमेजिंग चिप की बेहतर जेनरेशन भी मिल सकती है। नए लीक से पता चलता है कि, इस आगामी फोन में अघोषित मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ चिपसेट दिया जा सकता है।

अब तक सामने आए ये फीचर्स

वीवो एक्स 200 अल्ट्रा को लेकर अब तक सामने आए लीक से पता चलता है कि, इसमें 6.8 इंच 2K LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

पिछली लीक में दावा किया गया था कि Vivo X200 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा, जिसे 24GB LPDDR5X रैम और 2TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसे IP68/IP69-रेटेड बिल्ड के साथ आने की उम्मीद है। वीवो द्वारा हैंडसेट में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी पैक किए जाने की उम्मीद है।

Created On :   22 Feb 2025 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story