आगामी स्मार्टफोन: Vivo X200 Ultra के लॉन्च से लीक हुआ रेंडर, कैमरा सेटअप की डिटेल भी आई सामने

Vivo X200 Ultra के लॉन्च से लीक हुआ रेंडर, कैमरा सेटअप की डिटेल भी आई सामने
  • X200 Ultra का रेंडर लीक हुआ है
  • 200 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा
  • 4K रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड करेगा फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने बीते​ दिसंबर में एक्स 200 सीरीज (X 200 Series) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी (Vivo X200 Ultra) पर काम कर रही है। हाल ही में इस फोन का रेंडर लीक हुआ है। एक एक्स यूजर (via) द्वारा शेयर किए गए वीवो एक्स200 अल्ट्रा रेंडर में फोन का पूरा डिजाइन दिखाया गया है। साथ ही इस फोन से जुड़ी कई अहम जानकारी भी सामने आई हैं। लीक में इसकी कैमरा डिटेल का भी खुलासा किया गया है।

हालांकि, अब तक कंपनी की ओर से आगामी फोन को लेकर कोई ​आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि, यह फोन वीवो एक्स 100 अल्ट्रा का सक्सेसर होगा। आइए जानते हैं आने वाले हैंडसेट से जुड़ी अपडेट...

कैमरा डिटेल हुई लीक

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने कहा है कि, वीवो X200 अल्ट्रा में X100 Ultra की तुलना में सबसे बड़ा अपग्रेड कैमरा सेटअप में हो सकता है। इस फोन में नई पीढ़ी के वीवो की इन-हाउस इमेजिंग चिप शामिल की जाएगी। टिप्स्टर के मुताबिक X200 Ultra में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 200 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया जाएगा।

कैमरा यूनिट के बारे में दावा किया जाता है कि यह 120fps (फ्रेम प्रति सेकंड) तक 4K रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। मुख्य कैमरे में वाइड लेंस होने की उम्मीद है, वहीं सेकेंडरी कैमरे में अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हो सकता है। जबकि, 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा सैमसंग के ISOCELL HP9 सेंसर का इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा प्राइमरी कैमरे में बड़ा अपर्चर और एंटी-शेकिंग फीचर होने की बात कही गई है।

Vivo X100 Ultra की ​कैमरा डिटेल

आपको बता दें कि, इस स्मार्टफोन में Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल (CIPA 4.5 लेवल गिम्बल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 1-इंच का Sony LYT-900 सेंसर, दूसरा 200-मेगापिक्सल (1/1.4-इंच, ISOCELL HP9, 3.7x ऑप्टिकल जूम) और तीसरा 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। इसमें 4K मूवी पोर्ट्रेट वीडियो शूट करने के लिए ब्लूप्रिंट इमेजिंग चिप V3+ चिप शामिल है।

Created On :   1 Jan 2025 11:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story