- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo X200 Ultra के कलर ऑप्शन लीक...
आगामी स्मार्टफोन: Vivo X200 Ultra के कलर ऑप्शन लीक हुए, 6000mAh की बैटरी मिलने की संभावना

- 200 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा
- ब्लैक, वाइन रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में आ सकता है
- 2K रिजॉल्यूशन क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होने की बात कही गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो (Vivo) जल्द ही अपने नए फ्लैगशिप एक्स200 अल्ट्रा (X200 Ultra) की घोषणा कर सकती है। हाल ही में इस फोन से जुड़ी लीक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार फोन तीन कलर विकल्पों के साथ आ सकता है। इसमें 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले और 200 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होने की संभावना है।
आपको बता दें कि, कंपनी ने बीते साल वीवो एक्स100 अल्ट्रा (Vivo X100 Ultra) को लॉन्च किया था। आगामी फोन इसी का सक्सेसर मॉडल होगा। हालांकि इसकी लॉन्च की तारीख की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। आइए जानते हैं इस फोन के कलर ऑप्शन और प्रमुख लीक स्पेसिफिकेशन...
Vivo X200 Ultra के कलर ऑप्शन
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर वीवो एक्स200 अल्ट्रा के कलर और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का सुझाव दिया है। पोस्ट के अनुसार, हैंडसेट ब्लैक, वाइन रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। व्हाइट कलर के विकल्प में डुअल-टोन फिनिश हो सकता है, जिसमें रियर पैनल के ऊपरी हिस्से पर व्हाइट शेड और निचले हिस्से पर स्ट्राइप डिजाइन होगा।
Vivo X200 Ultra की स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स200 अल्ट्रा को स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलने के लिए तैयार किया गया है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, इसमें नई प्रिज्म तकनीक पर आधारित 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होने की बात कही जा रही है। इसमें वीवो की खुद से विकसित इमेजिंग चिप होने की संभावना है।
आगामी हैंडसेट में BOE द्वारा बनाया गया 2K रिजॉल्यूशन क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होने की बात कही गई है। आपको बता दें कि, पिछली लीक में दावा किया गया था कि वीवो एक्स200 अल्ट्रा 24GB LPDDR5X रैम और 2TB UFS 4.0 स्टोरेज देगा। फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसे IP68/IP69-रेटेड बिल्ड के साथ आने की उम्मीद है। हैंडसेट में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी हो सकती है।
Created On :   19 March 2025 5:13 PM IST