आगामी स्मार्टफोन: Vivo X200 Pro Mini की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन

Vivo X200 Pro Mini की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन
  • मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट मिलेगा
  • छोटी 6.31-इंच की AMOLED स्क्रीन मिलेगी
  • पावर के लिए 5,700mAh की बैटरी मिलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) जल्द ही भारत में अपने नए हैंडसेट एक्स 200 प्रो मिनी (X 200 Pro Mini) को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट में टिपस्टर योगेश बरार का हवाला देते हुए कहा गया है कि, वीवो एक्स200 प्रो मिनी आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

आपको बता दें कि, कंपनी ने दिसंबर 2024 में भारत में वीवो एक्स200 सीरीज (Vivo X200 Series) को लॉन्च किया था। लेकिन, उसे समय सिर्फ एक्स 200 (X 200), एक्स 200 प्रो (X 200 Pro) को बाजार में लाया गया था। आइए जानते हैं इसकी लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स...

Vivo X 200 Pro Mini की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन

रिपोर्ट (GSMArena के माध्यम से) के अनुसार, वीवो एक्स200 प्रो मिनी को भारत में Q2 2025 तक यानि कि अप्रैल से जून के बीच लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फोन के भारत में आने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।

Vivo X 200 Pro Mini के स्पेसिफिकेशन

चीन में लॉन्च किए गए वीवो एक्स200 प्रो मिनी मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits पीक ब्राइटनेस वाली कॉम्पैक्ट 6.31 इंच की LTPO AMOLED फ्लैट डिस्प्ले मिलती है।

यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम से लैस है, जिसमें एक नया 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-818 कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट दिया गया है, जिसे सेकंड जेनरेशन की 3nm प्रक्रिया का यूज करके बनाया गया है। 3.6GHz की पीक क्लॉक स्पीड वाला Cortex-X925 परफॉरमेंस कोर इसकी खासियत है।

स्मार्टफोन Vivo के नए Origin OS 5 पर काम करता है। यह AI फीचर्स के साथ आता है। इसमें 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज है। X200 Pro Mini में 5,800mAh की बैटरी दी गई है, यह 90W वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Created On :   1 Feb 2025 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story