- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo X200 और Vivo X200 Pro चीन में...
आगामी स्मार्टफोन सीारीज: Vivo X200 और Vivo X200 Pro चीन में 14 अक्टूबर को होंगे लॉन्च, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
- X200 में 6.3 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है
- X200 Pro में 6.75-इंच का डिस्प्ले हो सकता है
- मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट मिल सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) जल्द ही अपने दो नए फ्लैगशिप हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। दोनों मॉडल एक्स 200 सीरीज (X200 Series) के तहत बाजार में आएंगे, जिनका नाम एक्स 200 (X200) और एक्स 200 प्रो (X200 Pro) सामने आया है। माना जा रहा है कि, आगामी सीरीज कंपनी की वर्तमान में उपलब्ध वीवो एक्स100 (X100 Pro) सीरीज की सक्सेसर होगी।
बता दें कि, बीते कुछ सप्ताह से इस फ्लैगशिप सीरीज को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। वहीं हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, Vivo X200 और Vivo X200 Pro को चीन में अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसको लेकर कंपनी ने अब तक कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
कब होंगे लॉन्च?
GSMArena की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वीवो ने अपने अगले हार्डवेयर लॉन्च इवेंट के लिए इनविटेशन जारी किया है। जारी की गई छवि में कोई अन्य डिटेल शेयर नहीं की है। जबकि 'सेव द डेट' इनविटेशन में इवेंट की तारीख के अलावा कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि, यह लॉन्च इवेंट वीवो के प्रीमियम कैमरा-फोकस फ्लैगशिप के लिए आयोजित किया जा सकता है। यह इवेंट चीन की राजधानी बीजिंग में होने वाला है।
Vivo X200 के लीक और संभावित स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि, आगामी सीरीज को लेकर अब तक कई सारी लीक खबरें सामने आ चुकी हैं, जिसके अनुसार X200 में 6.3 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है, जो कि 1.5K रेजोल्यूशन प्रदान करेगा। वहीं इसमें 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है।
इसके अलावा मौजूदा मॉडल की तरह फ्लोटिंग लेंस एलिमेंट की वजह से टेलीफोटो कैमरे में मैक्रो शूटिंग की क्षमता भी होगी। Vivo X200 में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट होने की बात कही जा रही है। जबकि, पावर के लिए इसमें 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है।
Vivo X200 Pro के लीक और संभावित स्पेसिफिकेशन
बात करें इस सीरीज के टॉप मॉडल X200 Pro की तो इसमें 6.75-इंच का डिस्प्ले मिलने की बात लीक रिपोर्ट में कही गई है। यह भी एक फ्लैट डिस्प्ले होगा हालांकि, किनारों पर यह कुछ कर्व्ड हो सकता है। इसका डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन प्रदान करेगा।
इस फोन का कैमरा काफी पावरफुल हो सकता है। इसके रियर में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। साथ ही इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट होने की बात कही गई है। इसमें पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं लीक रिपोर्ट में सुरक्षा के लिए इसमें दिया गया एक सिंगल-पॉइंट अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट रीडर भी दिखाया गया है।
Created On :   13 Sept 2024 4:23 PM IST