अपकमिंग स्मार्टफोन: Vivo X100s के लीक हुए स्पेसिफिकेशन, मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिप के साथ हो सकता है लॉन्च

Vivo X100s के लीक हुए स्पेसिफिकेशन, मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिप के साथ हो सकता है लॉन्च
  • इसे चार अलग-अलग रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा
  • ब्लैक सियान, व्हाइट और टाइटेनियम कलर ऑप्शन
  • स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC पर चलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता वीवो (Vivo) ने जनवरी में अपनी फ्लैगशिप सीरीज एक्स के तहत दो हैंडसेट वीवो एक्स 100 (Vivo X100) और विवो एक्स 100 प्रो (Vivo X100 Pro) को लॉन्च किया था। वहीं अब खबर है कि, कंपनी इस सीरीज में एक और मॉडल जोड़ने जा रही है। इसका नाम वीवो एक्स 100 एस (Vivo X100s) सामने आया है। हाल ही में इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि, आगामी स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिप के साथ आ सकता है।

हालांकि, वीवो ने X100s स्मार्टफोन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं दी है। वहीं, लीक रिपोर्ट में इस हैंडसेट के कलर ऑप्शन तक की जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार इसे चार अलग-अलग रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा। आइए जानते हैं इस फ्लैगशिप फोन के बारे में...

Vivo X100s के लीक स्पेसिफिकेशन

एक टिपस्टर ने वीवो X100s को लेकर कुछ स्पेसिफिकेशन को लीक किया है। वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) ने दावा किया कि वीवो एक्स100एस को ब्लैक सियान, व्हाइट और टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आएगा। साथ ही यह भी बताया कि, आगामी स्मार्टफोन वीवो X100 और वीवो X100 प्रो की तरह मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC पर रन करेगा।

ली​क रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X100s में 1.5K रिजॉल्यूशन और नैरो बेजेल्स वाली एक फ्लैट स्क्रीन मिलेगी, जिसमें फ्रंट और रियर दोनों तरफ एक फ्लैट मेटल फ्रेम और ग्लास दिया जा सकता है। इस फोन में मीडियाटेक के डाइमेंशन 9300 SoC चिपसेट दिया जा सकता है। रिपोर्ट में इसे Vivo X90s का सक्सेसर कहा जा रहा है, जो कि पिछले साल लॉन्च किया गया था।

Vivo X90s स्पेसिफिकेशन

Vivo X90s में 6.78-इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,260x2,800 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें 50-मेगापिक्सल सोनी IMX663 प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलती है। जबकि, सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।

इसमें 12GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ SoC चिपसेट मिलता है। साथ ही इसमें 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिल जाती है। पावर बैकअप के लिए इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

Created On :   12 March 2024 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story