अपकमिंग स्मार्टफोन: Vivo X100 Ultra, X100s का फर्स्ट लुक आया सामने, डिजाइन की पुष्टि हुई

Vivo X100 Ultra, X100s का फर्स्ट लुक आया सामने, डिजाइन की पुष्टि हुई
  • दोनों फोन को चीन में इसी महीने लॉन्च किया जाएगा
  • स्मार्टफोन का ऑफिशियल पोस्टर जारी कर दिया है
  • दोनों ही फोन के कैमरा मॉड्यूल में Zeiss logo है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वीवो (Vivo) अपने ग्राहकों के लिए दो नए फ्लैगशिपफोन लेकर आने वाली है। दोनों ही हैंडसेट एक्स सीरीज के तहत लॉन्च किए जाएंगे। इनका नाम वीवो एक्स 100एस (Vivo X100s) और वीवो एक्स 100 (Vivo X100) हैं। हाल ही में इनका फर्स्ट लुक सामने आया है। माना जा रहा है कि कंपनी इन दोनों फोन को चीन में इसी महीने लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने क्या दी दोनों फोन को लेकर जानकारी और कैसा है फोन का डिजाइन, आइए जानते हैं डिटेल में...

ऑफिशियल पोस्टर जारी

कंपनी ने Vivo X100 Ultra और X100s स्मार्टफोन का ऑफिशियल पोस्टर जारी कर दिया है। पोस्टर में बाईं ओर Vivo X100 Ultra है, जबकि दाईं ओर ग्रीन कलर में X100s नजर आ रहा है। रेंडर सामने आने से दोनों ही डिजाइन का पता चला है। वहीं दोनों फोन पर गोल कैमरा मॉड्यूल के केंद्र में Zeiss logo नजर आ रहा है। यहां तीन सेंसर को देखा जा सकता है। इनमें प्राथमिक कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। हालांकि, ये कितने मेगापिक्सल के सेंसर हैं, इसकी जानकारी यहां नहीं मिली है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo X100s में वही कैमरे होंगे जो पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए Vivo X100 में दिए गए हैं। आगामी हैंडसेट में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ OIS-सक्षम 64-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है।

बात करें Vivo X100 की तो इसमें कर्व्ड-एज डिस्प्ले और डाइमेंशन 9300 चिपसेट दिया गया है। वहीं लीक रिपोर्ट के अनुसार, X100s में एक फ्लैट डिस्प्ले और आगामी डाइमेंशन 9300+ चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा बाकी स्पेसिफिकेशन X100 के समान होंगे।

जबकि, एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि, Vivo X100 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच AMOLED E7 2K डिस्प्ले मिल सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में LYT-900, OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और तीसरा पेरिस्कोप, 4.3x ऑप्टिकल जूम और 200x डिजिटल जूम के साथ 200-मेगापिक्सल सेंसर शामिल किया जा सकता है। जबकि, इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

Created On :   1 May 2024 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story